पटना : 29 सितंबर 2024 को क्षेत्र के दरभंगा मेडिकल कॉलेज में आयोजित एन. एम. ओ. बिहार की दो दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग 2024 का समापन हुआ। इसमें उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ धनाकर ठाकुर एन. एम. ओ. के संस्थापकों में से एक हैं। एन. एम. ओ. यानी नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, लगभग 40 वर्षों से “स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा” के उद्देश्य से पूरे भारतवर्ष में स्वास्थ्य सेवा देता आ रहा है।
प्रांतीय अभ्यास वर्ग 2024 में पूरे बिहार से सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों से 150 मेडिकल छात्र-छात्राएं, चिकित्सक एवं शिक्षक सम्मिलित हुए। यह कार्यक्रम कल 28 सितंबर 2024 को दीप प्रज्ज्वलित कर डीएमसीएच के ऑडिटोरियम में शुरू हुआ, जिसमें कॉलेज और एन. एम. ओ. के विभिन्न अधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थें।
इस कार्यक्रम का आयोजन एन. एम. ओ. बिहार प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार झा, एन. एम. ओ. डीएमसीएच अध्यक्षा डॉ शीला कुमारी, एन. एम. ओ. बिहार प्रांत के प्रांतीय संपर्क प्रमुख डॉ आमोद कुमार झा, आयोजन अध्यक्ष डॉ भरत कुमार, आयोजन सचिव डॉ हर्ष निकेत, एवं दरभंगा मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में तीन बौद्धिक विषयों – राष्ट्र की अवधारणा, सेवा की अवधारणा और कार्यकर्ता विकास पर चर्चा हुई जिसमें मुख्य वक्ता क्रमशः सीमा जागरण मंच के अखिल भारतीय सह-संयोजक माननीय राम कुमार जी, दरभंगा विभाग प्रचारक माननीय रविशंकर जी एवं उत्तर बिहार के प्रांत प्रचारक माननीय रविशंकर जी थे।
इसके अलावा यहां आए सभी प्रतिभागियों को 4 अलग अलग समूहों में बांट कर 4 विषयों- प्रवास, एन. एम. ओ. इकाईं का गठन, स्वास्थ्य सेवा यात्राएं एवं योजनाएं और एन. एम. ओ. की कार्यक्रम योजना पर सामूहिक चर्चा हुई। पिछले एक वर्ष में विभिन्न कॉलेज इकाइयों द्वारा किए गए कार्यों की प्रस्तुति हुई जिसमें प्रथम पुरस्कार डीएमसीएच और मधुबनी मेडिकल कॉलेज को, द्वितीय पुरस्कार एम्स पटना और आईजीआईएमएस को एवं तृतीय पुरस्कार जीएमसी बेतिया को मिला। इसके बाद कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् और आयोजन अध्यक्ष डॉ भरत कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।