हैदराबाद से 13 लोग बिहार के कैमूर पहुंचे और यहां स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सभी एक प्राइमरी स्कूल में घुस आए। फिर वे स्कूल में एक धर्म विशेष का प्रचार-प्रसार करने लगे। जैसे ही हेडमास्टर को इसकी भनक लगी, उन्होंने पुलिस बुला ली। इससे पहले कि वे लोग भाग पाते, पुलिस ने सभी को धर दबोचा। कुल 18 लोग अरेस्ट हुए जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं।
ईसाई मिशनरी से जुड़ीं किताबें जब्त
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में 13 हैदराबाद के हैं, जबकि चार स्थानीय लोग। पकड़ा गया एक शख्स वाराणसी का रहने वाला है। घटना कैमूर के भगवानपुर थाना क्षेत्र के निबिया गांव की है। यहां एक प्राइमरी स्कूल में धर्म विशेष का प्रचार-प्रसार करने के लिए कुछ लोग जबरन घुस गए। वे बिना अनुमति बच्चों की प्रार्थना के दौरान उपदेश देने लगे और धर्म प्रचार करने लगे। इसी के बाद स्कूल के हेडमास्टर ने पुलिस बुला लिया।
हैदराबाद से आये 13 समेत कुल 18 लोग गिरफ्तार
इस दौरान पुलिस ने आरोपियों की तीन कारें और ईसाई मिशनरी से जुड़ीं किताबें जब्त कीं। धर्म का प्रचार प्रसार करने आए लोग स्कूल में बच्चों को ये किताबें बांट रहे थे। जांच में कार से कोई गैरकानूनी वस्तु बरामद नहीं हुई। स्कूल के प्रचार्य के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि ये लोग बिना अनुमति जबरन स्कूल में घुस आये थे।