पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के लाल पूर्व उप मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं का क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं। तेजस्वी यदाव बिहार में हुए क्राइम बुलेटिन के आंकड़ा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सार्वजनिक किया है। इसी को लेकर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तीखा हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की उम्र काफी कम है। उनको पता नहीं रहता है कि कौन सा आकड़ा जारी करना है और कौन नहीं बस हवा में आकड़ा जारी करते हैं।
नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव विदेश में रहकर बिहार में खौफ पैदा कर रहे हैं। तेजस्वी यादव हवा में क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी ऐसे आंकड़े जारी करें तो एफआईआर नंबर, डेट और थाना भी बताएं। एक-एक अपराध के खिलाफ मुकम्मल कार्रवाई होगी। नीतीश कुमार की सरकार किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ने वाले हैं, सब पर सख्त कार्रवाई की जायेगी और हो भी रही है।
आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अभी नादान है उनको तो बिहार छोड़िए अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जरूरत की भी समझ नहीं है। राघोपुर की जनता का भी मनोदशा नहीं जानते हैं। राघोपुर के लोग बाढ़ से परेशान हैं, सरकार वहां 13 कैंप चल रही है। लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही विभिन्न तरह की सहायता एम्बुलेंस और नाव उपलब्ध कराया जा रहा है और तेजस्वी यादव अपराध के आंकड़े जारी करते हैं।