पटना : विवादों के बीच सीएम नीतीश ने अपने चहेते मंत्री अशोक चौधरी का पार्टी में कद बढाते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव बना दिया है। इसको लेकर पार्टी के महासचिव और विधान परिषद के सदस्य आफाक अहमद खान ने लेटर जारी किया है। जारी लेटर में लिखा गया है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने तत्काल प्रभाव से बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है।
मालूम हो कि नीतीश कुमार के करीबी नेता और बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी इन दिनों विवादों के घेरे में हैं। उन्होंने पहले जहानाबाद पार्टी कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचकर भूमिहार समाज को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था कि भूमिहार समाज के लोग नीतीश कुमार को वोट नहीं देते हैं। 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर एक कविता को लेकर विवाद के घेरे में आये। हालांकि बाद में उन्होंने सीएम से मिलकर उन्हें अपना ‘मानस पिता’ बताया था। मालूम हूँ कि अशोक चौधरी नीतीश कुमर के करीबी तब से है जब उन्होंने 2017 में सीएम ने महागठबंधन का साथ छोड़ा था, तब वह कांग्रेस से इस्तीफा देकर जेडीयू में शामिल हुए थे।