पटना : राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आज यानी की बुधवार 25 सितंबर को राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकार नीतीश सरकार पर खूब हमला किया साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरमे लगे स्मार्ट मीटर को उखाड़ फेंकिए। बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाकर आम जनता को लूट रहा है। आगे उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल इस लूट के खिलाफ एक अक्टूबर से पूरे बिहार में प्रखंड स्तर पर आंदोलन चलाएगी।
आगे उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द स्मार्ट मीटर लगाने की जो प्रक्रिया पर रोक लगानी चाहिए। जनता इससे परेशान है लोग अक्सर इस मुद्दे को लेकर नाराजगी जताते रहते हैं, स्मार्ट मीटर लेंगे से बिजली बिल लगातार बढ़ते चला जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर के जरिए बिजली कंपनियां बिहार में बहुत बड़ी लूट कर रही है। लेकिन सरकार मौन है। इस तरह से मौन रहने से काम नहीं चलेगा सरकार को इस पर एक्शन लेना ही होगा।
बता दें कि सरकार और बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी पर रोक लगाने की लिए तेजी से राज्य भर में स्मार्ट मीटर लगवा रहे हैं। इसको लेकर बिहार में विपक्षी दलों के द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने की बातें की जा रही है।