-शांति समिति की बैठक में बीडीओ ने पूजा समिति के अध्यक्षों व सदस्यों को दिया निर्देश
नवादा : जिला प्रशासन के निर्देश पर सिरदला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान सिरदला थानाध्यक्ष संजीत कुमार,परना डावर थानाध्यक्ष संजय कुमार के साथ पंद्रह पंचायतों के सभी मुखिया, सरपंच, विकास् मित्र, एवं क्षेत्र के दर्जनों बिद्धिजीवियों के साथ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सभी सदस्यगण मौजूद थे। बैठक में उपस्थित् लोगों से स्थलीय जानकारी प्राप्त किया गया। जिसके बाद जिला प्रशासन से मिली निर्देशों का अनुपालन को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों व बिद्धिजीवियों को अवगत कराया गया।
बीडीओ ने बताया कि दुर्गा पूजा समिति को अस्थाई बिजली कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग करने, एक अक्टूबर तक सभी पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम में नर्तकी व लौंडा का डांस एवं डीजे पर प्रतिबंध, पंडाल के पास अग्नि सुरक्षा को उपयुक्त सामग्री जैसे बालू, आदि सुरक्षा उकरण का ब्यवस्था कराया जाना, पंडाल के अंदर व बहार राजनैतिक , धार्मिक, एवं समाजिक उन्माद फैलाने वाले मूर्ति, कार्टून, एवं बैनर लगाना वर्जित, लोडिस्पीकर अनुमंडल पदाधिकारी की अनुमति के वगैर नहीं बजाये जाने एवं अनुमति मिलने पर रात्रि दस बजे तक ही बजाये जाने, भीड़ नियंत्रण को लेकर माइक का ब्यवस्था, पंडाल के पास सी सी टी वी कैमरा की ब्यवस्था, पेयजल कि ब्यवस्था, एवं पंडाल व आसपास के जगहों पर बेहतर साफ सफाई कराये जाने का निर्देश दिया।
मौके पर समाज सेवी सह मुखिया प्रतिनिधि बिनोद कुमार, पूर्व मुखिया रामलखन प्रसाद यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दिनेश कुमार, भोला चौधरी, कैलाश स्वर्णकार, बिंदेश्वरी यादव, मो सहाबुद्दीन अंसारी, अंगद राम,धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा, भाजपा नेता प्रदीप शर्मा, शंभू तांती, बीरेंद्र कुमार, राजो यादव पैक्स अध्यक्ष के साथ ही सभी पंद्रह विकास मित्र व दर्जनों बुद्धिजीवी एवं पूजा समिति अध्यक्ष सचिव सदस्य गण उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट