नवादा : जिले में अपराध में कमी आने के बजाय दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। नगर थाना क्षेत्र के शिवनारायण बिगहा गांव में पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पति ने पीट पीटकर हत्या कर दी। मृतका तीन बच्चों की मां थी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
बताया जाता है कि फूलवंती देवी की शादी 17 साल पहले नगर थाना क्षेत्र के शिवनारायण बीगहा गांव निवासी भुवनेश्वर मांझी के पुत्र सुनील कुमार से हुई थी। दंपती के तीन बच्चे हैं। मायके के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से अक्सर फूलवंती को प्रताड़ित किया जा रहा था। कई बार पति-पत्नी के बीच समझौता भी कराया गया और आखिरकार ससुराल वालों ने मिलकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।
फॉरेंसिक टीम पहुंची:- परिजनों ने बताया कि मृतका का सर फटा था और शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से घटना की जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम भी वहां पहुंची और आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा किया। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद से पति फरार बताया जा रहा है। घटना के बाद मायके के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बता दें इसके एक दिन पूर्व नगर थाना से कुछ ही दूर यमुना पथ में 28 वर्षीय महिला की हत्या के बाद हत्या को आत्महत्या का रुप देने के लिए शव को फांसी के फंदे से लटका दिया गया था। “मृतक के परिजन फिलहाल आवेदन नही दिया है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मौखिक रूप से परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया गया है। फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल पर बारीकी से जांच की गई है। अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है.”।
भईया जी की रिपोर्ट