नवादा : नवादा-रजौली-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान धनार्जय नदी के ऊपर पुल का निर्माण किया गया है। सड़कों में कई जगहों पर दरारें आ गई है। फोरलेन का उद्घाटन के पहले रोड के साथ साथ सर्विस लेन में गढ्ढा हो गया है। अब गुणवत्तापूर्ण निर्माण की कलई धनार्जय नदी पर बनी पुल खोल रही है। जहां पुल की बेयरिंग क्षतिग्रस्त होने से बड़े और छोटे वाहनों का परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
अंजलि कंस्ट्रक्शन बेयरिंग का कर रहा मरम्मत
क्षतिग्रस्त बेयरिंग मरम्मती का कार्य चंडीगढ़ की अंजलि कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में अंजलि कंस्ट्रक्शन के कर्मियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर समय रहते बेयरिंग की मरमती नहीं किया जाता तो पुल क्षतिग्रस्त होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
मरम्मती कार्य में लग सकता है 15 से 20 दिन
अंजलि कंस्ट्रक्शन के कर्मियों ने बताया कि हम लोग जैक के माध्यम से बेयरिंग का मरम्मत कार्य कर रहे हैं। इस दौरान पुल में लगे सभी बेयरिंग की जांच की जाएगी और जिस-जिस पिलर का बेयरिंग क्षतिग्रस्त होगा, उसे बनाया जाएगा। लगभग 15 से 20 दिनों का समय लग सकता है। ऐसे में तब तक क्षतिग्रस्त बेयरिंग वाली पुल पर वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा।
गुणवत्ता पूर्ण निर्माण की खुल रही पोल
फोरलेन सड़क निर्माण में अगर गुणवत्ता का ध्यान रखा गया होता तो शायद इस तरह की नौबत ही नहीं आती। क्योंकि आए दिन सड़कों पर मरम्मती का कार्य जारी रहता है। कहीं सड़कों में दरारें आ गई है तो कहीं से भराई गई मिट्टी के बैठने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है।
भईया जी की रिपोर्ट