मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु के संपर्क पथ पर बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ। देर रात को पटोरी के निकट नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के पास पुल का एक स्पैन भरभरा कर गिर गया। इस घटना के बाद निर्माण एजेंसी के कर्मियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2011 में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु की आधारशिला रखी थी। अब तक 45 किलोमीटर लंबे संपर्क पथ एवं 5.575 किलोमीटर लंबे पुल का लगभग 60 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है।
पटोरी के निकट नंदनी लगुनिया की घटना
1603 करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट का निर्माण नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड कर रही है। जानकारी के अनुसार कल रविवार की देर रात नंदनी लगुनिया स्थित पुल का एक स्पैन अचानक गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई वहां से गुजर नहीं रहा था। फिलहाल वहां निर्माण कार्य रोक दिया गया है।
1603 करोड़ की लागत से बन रहा पुल
प्रशासन और निर्माण कंपनी के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। हादसे से पुल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। निर्माण में घटिया सामग्री के आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है। अभी वहां मजदूर जेसीबी से मलबा हटाने में जुटे हैं। निर्माण एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि हादसे की वजह की जांच की जाएगी।