पटना : बिहार की राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाके गंगा के रौद्र रूप के कारण पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। गंगा में उफान के कारण राजधानी पटना के कई श्मशान घाट भी पूरी तरह डूब गये हैं। ऐसे में शवों के दाह-संस्कार में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। श्मशान घाट के डूब जाने के कारण शवों के दाह-संस्कार के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। काफी काम जगह में सारा काम करना पड़ रहा है।
गुलबी घाट और दीघा घाट में पानी भर जाने की बजाह से लोगों को शव जलाने में काफी परेशानी हो रही है। नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से पटना के सभी प्रमुख दाह-संस्कार स्थलों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। लकड़ी का रेट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ, लेकिन जलस्तर बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। शव जलाने के बाद अभी लोगों को गंगा स्नान नहीं करने दिया जा रहा है। दीघा श्मशान घाट पर मौजूद नगर निगम के कर्मचारी ने बताया कि प्रतिदिन 10 से 12 शव का दाह-संस्कार किये जा रहे हैं।