रोहतास : बिहार में अपराधियों का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा खबर रोहतास के डेहरी की है जहाँ, छज्जा निर्माण को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद युवक द्वारा खूब फायरिंग की गई। इस फायरिंग में किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए आरोपी युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, डेहरी के मुफस्सिल थाना अंतर्गत गोपी बिगहा में मकान के छज्जा निर्माण को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष द्वारा दोनाली बंदूक से खूब फायरिंग की गई। सुचना संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मिथिलेश कुमार को लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया। मिथिलेश कुमार गोपी बिगहा में मकान का निर्माण करा रहा था।
इसी दौरान ऊपरी तल्ले में छज्जा निकालने पर दूसरे पक्ष ओमप्रकाश सिंह ने जब इसका विरोध किया तो मिथिलेश कुमार ने अपने घर के छत से दोनाली बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी तथा हथियार लहरा कर धमकाया। इसके बाद ओम प्रकाश सिंह ने लिखित आवेदन देकर पुलिस से इसकी शिकायत की। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर फायरिंग करना एवं धमकी देने के आरोप में मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार कर हथियार को जब्त कर लिया है।