पटना में एनआईटी बिहटा की एक छात्रा ने बीती देर रात कैंपस में बने गर्ल्स हॉस्टल में खुदकुशी कर ली। मृतक छात्रा की पहचान आंध्र प्रदेश के अनंथापुरा निवासी पल्लवी रेड्डी के रूप में की गई है। पल्लवी के आत्महत्या की सूचना मिलते ही छात्रों ने कैंपस में हंगामा शुरू कर दिया। छात्र तोड़फोड़ करने लगे तो पुलिस बुलाई गई जिसने उन्हें शांत कराया और शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी।
मृतक पल्लवी रेड्डी सेकंड ईयर की छात्रा थी। छात्रों ने कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन पर घटना को लेकर कई आरोप लगाए हैं। छात्रों का आरोप है कि बिहटा एनआईटी कैंपस अभी तक पूरी तरह से बना भी नहीं है और इसे चालू कर दिया गया। यहां सुरक्षा का भी कोई ठोस प्रबंध नहीं है।गर्ल्स हॉस्टल में भी मजदूर काम कर रहे हैं जिससे यहां बाहर वालों का आना जाना लगा रहता है। इससे हमेश सुरक्षा का डर बना रहता है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने छात्रा के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी है।