पटना : सुलभ इंटरनेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन द्वारा सार्वजनिक सुलभ शौचालय, गांधी चौक, हाजीपुर के प्रांगण में स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत इस वर्ष का थीम *”स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता”* कार्यक्रम बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद हाजीपुर (वैशाली) के मान्यनीय अध्यक्ष श्रीमती संगीता कुमारी, वार्ड पार्षद श्री डब्लू श्रीवास्तव, सिटी मैनेजर श्री अभय कुमार निराला, स्वच्छता पदाधिकारी श्री मोहित अभिषेक सहित आसपास के लोग तथा संस्था के सभी वरीय पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के तहत शौचालय व्यवहारकर्ता, स्थानीय आमजन, रिक्शा चालक, टेंपू चालक एवं आगंतुकों को स्वच्छता एवम शौचालय व्यवहार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जागरूक करते हुए उन्हें सहज एवम सरल उपाय बताए गए। संस्था के मानद नियंत्रक श्री जय प्रकाश झा द्वारा अपने अभिभाषण में शौचालय के उपयोग करने के उपरांत उपयोगकर्ता को दैनिक एवम व्यवहारिक उपाय बताए गए तथा कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगों को सामूहिक रूप से स्वच्छता संकल्प दिलाए।
इस कार्यक्रम में मान्यनीय अध्यक्ष श्रीमती संगीता कुमारी, श्री अभय कुमार निराला एवं सिटी मैनेजर ने भी अपने विचार रखे तथा स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने एवं उसे अपने जीवन में अपनाने की जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्ध रहने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में जय प्रकाश झा मानद नियंत्रक, डॉक्टर बी एन झा वरीय परामर्शी, श्शिशिर कुमार झा मानद उप नियंत्रक, बब्बन कुमार ठाकुर मीडिया प्रभारी एवम अन्य गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।