कलेर,अरवल -मेहंदिया थाना क्षेत्र के खभैनी मोड वालिदाद के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर अनियंत्रित ट्रक ने एक किशोर को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पटना औरंगाबाद मुख्य मार्ग को जाम लगाकर यातायात पूरी तरह ठप कर दी।घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची मेहंदिया थाना की पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर नोक झोंक हुई। ग्रामीण सड़क से हटने का नाम नहीं ले रहे थे। आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस कर्मियों द्वारा काफी देर तक समझाने की कोशिश की गई लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे।
बढ़ती आक्रोश और भीड़ को देखकर तीन थाने की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। मिली जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के फेकू बिगहा गांव का हर्ष कुमार (12) पिता संतोष साव अपने मौसी के यहां खभैणी आया हुआ था। खभैणी में गोरेलाल साव के भाई की पत्नी का देहांत मंगलवार को हो गयी थी। जिससे मिलने फेकू बीघा के कुछ लोग आए थे। बुधवार की सुबह वे लोग घर लौट रहे थे तभी खभैणी मोड पर एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में किशोर आ गया जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई। लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया किंतु चालक ट्रक से कूद कर फरार हो गया।
घटनास्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल एवं स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने लोगों को समझा बूझाकर आश्वासन दिलाया कि मुआवजा दिलवाया जाएगा। तब जाकर भीड़ शांत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु अरवल भेज दिया जिसके पश्चात 2 घंटे बाद जाम हटाया गया और यातायात शुरू कराई गई।जाम की वजह से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। इस मौके पर अरवल थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी, मेहंदीया अपर थानाध्यक्ष चंदन झा,परासी थानाध्यक्ष पवन कुमार, अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा, वीडियो मनोज कुमार के अलावे पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट