नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में करंट लगने से युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग से किसी तरह की शिक़ायत की जाती है तो सिर्फ गांव में आकर जांच के नाम पर वसूली कर के चले जाते हैं। लेकिन, समस्या जस के तस रह जाती है। घटना जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव की है।
जानकारी के अनुसार, प्यारेपुर गांव निवासी टुनटुन सिंह उर्फ छोटे सिंह के 19 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार किसी काम से खेत के तरफ गया था। इसी दौरान खेत में गिरे 440 वोल्ट बिजली के तार के संपर्क में आने से जोरदार का करंट लग गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में चीख पुकार की स्थिति बनी हुई है।