पटना : मौलाना मजहरुल हक़ अरबी व फ़ारसी विश्व विद्यालय, पटना में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस शिविर में बिहार झारखंड के बीस से अधिक विश्व विद्यालयों के 250 से अधिक स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर एनएसएस बिहार झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक श्री गिरधर उपाध्याय, विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार, एनएसएस प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. निखिल आनंद गिरि, फ़ारसी विभाग के प्रमुख डॉ. मो जमशेद आलम और अन्य संस्थानों से आए शिक्षक व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
गिरधर उपाध्याय ने मौलाना मजहरूल हक विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि इस परिसर में हरियाली और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और आगे भी यहां का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस चयन शिविर का अगला चरण नवंबर में बीआईटी पटना में किया जाएगा। एन एस एस समन्वयक निखिल आनंद गिरि ने बताया कि इस चयन शिविर में मौलाना मजहरूल हक विश्वविद्यालय से चार प्रतिभागियों का चयन किया गया था।
शिविर में पटना विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आर्यभट्ट विश्वविद्यालय, रांची विश्वविद्यालय, सिद्धू कान्हु विश्वविद्यालय, कोल्हान विश्वविद्यालय आदि कई प्रमुख संस्थानों ने हिस्सा लिया। गौरतलब हो कि आगामी 24 सितंबर को एन एस एस स्थापना दिवस के अवसर पर मौलाना मजहरूल हक़ अरबी फ़ारसी विश्वविद्यालय में एम्स पटना और लायंस क्लब के सौजन्य से रक्तदान शिविर तथा सेमिनार का आयोजित किया जाएगा।
प्रभात रंजन शाही की रिपोर्ट