नालंदा : मामूली जमीन विवाद में एक किशोर की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। मृतिका नालंदा जिला के करायपरशुराय थाना क्षेत्र सुरजन चक गांव निवासी सोतर प्रसाद की 14 वर्षयीय पुत्री डॉली कुमारी है। जानकारी के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज, मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, नालंदा के करायपरशुरय थाना क्षेत्र सुरजन चक गांव निवासी सोतर प्रसाद की कई सालों से मामूली जमीन को लेकर गोतिया से लड़ाई चल रही थी। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना से नाराज गोटिया पक्ष के द्वारा सोतर प्रसाद की 14 वर्षयीय पुत्री डॉली कुमारी की गाला घोंटकर हत्या कर दी। परिजनों ने बताया कि खेत को लेकर दो महीने से गोतिया के साथ विवाद चल रहा था, बीती रात दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली गलौज किया, जिसका विरोध करने पर मारपीट हुई और डॉली कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्ज़ा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में करायपरसुराय के प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। आगे उन्होंने बताया कि एक पक्ष की 45 वर्षीय महिला अर्चना देवी गंभीर रूप से जख्मी है। मामले के बारे में छानबीन की जा रही है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जायेगी।