दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ऋणियों के लिए 14 सितंबर का दिन होगा खास
करपी,अरवल : जिला मुख्यालय में शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के ऋणीयों लिए विशेष रियायत दी जाएगी। बैंक के जिला समन्वयक अधिकारी सुमंत कुमार ने बताया कि बैंक ऋणीयों के लिए 14 सितंबर का दिन खास होगा। इस लोक अदालत में ग्रामीण बैंक के द्वारा कुल 1896 ऋणीयों पर पीडीआर एक्ट के तहत जिला नीलाम पदाधिकारी अरवल केस दर्ज कराकर सभी के ऊपर सेक्शन 7 का नोटिस निर्गत करवाया जा चुका है।
उन सबों के लिए इस लोक अदालत में विशेष छूट का प्रावधान किया गया है। इस लोक अदालत के बाद उन ऋणीयों को ग्रामीण बैंक के द्वारा कोई रियायत नहीं दी जाएगी। पिछले दिनों दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने कुर्था, करपी, कलेर एवं अरवल थाना अंतर्गत विभिन्न गांव में बॉडी वारंट निर्गत कर ऋणीयों के गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गई थी।
इस दौरान बैंक ने कुल 59 ऋणीयों के खातों की वसूली की है। अन्य ऋणीयों के भी इस लोक अदालत में विशेष छूट दी जा रही है। राष्ट्रीय लोक अदालत एक ऐसा माध्यम है जहां किसी को कोई अतिरिक्त राशि खर्च किए बिना आप अपना ऋण खाता समझौता कर सकते हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में न कोर्ट फीस जमा करना है, ना वकील फीस तुरंत फैसला और न अपील। इसलिए दक्षिण ग्रामीण दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ऋणीयों के लिए विशेष छूट दे रहा है जिसमें अधिक से अधिक ऋणी जाकर अपना लोन समझौता कर सकते हैं।
प्रायोगिक परीक्षा में हो सकते हैं शामिल
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित सहदेव प्रसाद यादव महाविद्यालय के प्राचार्य ललित कुमार ने छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि सेमेस्टर 2 सत्र 2023-27 के वैसे छात्र जिनका सीआईए एवं प्रायोगिक परीक्षा में किसी कारणवश शामिल नहीं हुए हैं वैसे छात्र छात्रा दिनांक 18 सितंबर एवं 19 सितंबर को महाविद्यालय में उपस्थित होकर प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हो जाय अन्यथा सेमेस्टर 3 में जाने के हकदार नहीं होंगे।
मार्क्सवादी कांग्रेस पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर शोक सभा का आयोजन
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम योचुरी के निधन पर शुक्रवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। शोक सभा की अध्यक्षता पार्टी के जिला सचिव एस एम सगीर ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि सीताराम येचुरी1985 से केंद्रीय कमेटी के सदस्य रहे।
पार्टी के विभिन्न शीर्ष पदों पर रहते हुए दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे। बेहतरीन सांसद का पुरस्कार भी दिया गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के विशेषज्ञ थे। सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमेशा संघर्ष करते रहे तथा धर्मनिरपेक्ष विपक्षी दलों की व्यापक एकता बनाने में इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था। इनका निधन पार्टी ही नहीं देश के लिए एक बड़ी क्षति है।
श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित जिला मंत्री अरुण कुमार, शोषित समाज दल के नेता राम प्रवेश सिंह, शमशेर सिंह, पुण्यदेव सिंह, राकेश कुमार,उमेश ठाकुर, विजय प्रसाद सिंह, पंकज कुमार, नीलम कुमारी, विनोद कुमार समेत काफी संख्या में लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।उधर अखिल भारतीय छात्र संघ के जिला सचिव राकेश राही ने भी उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए इन्हें महान नेता बताया तथा कहा कि ईनके निधन से राष्ट्र को काफी क्षति पहुंची है ।