जमुई : बिहार में अपराधियों के अंदर से पुलिस-प्रशासन का खौफ पूरी तरह से ख़त्म हो गया है। अपराधी बेख़ौफ़ होकर किसी भी घटना को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं। खबर जमुई से है जहाँ, अवैध तरीके से बालू खनन को लेकर छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर माफियाओं ने हमला कर दिया। माफियाओं के साथ ग्रामीण भी शमील थे। इस हमले में कई पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
https://x.com/JamuiPolice/status/1834126512125346003
मालूम हो कि बिहार सरकार ने बालू खनन पर फिलहाल रोक लगा रखी है। बावजूद बालू माफिया आए दिन अवैध तरीके से खनन करते नजर आते हैं। इसी को लेकर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया। इस दौरान गिद्धौर थाना पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार और 3 सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के सम्बन्ध में एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की बालू माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल पर सतर्कता एवं नियंत्रात्मक कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के द्वारा छापामारी की गई। अभी तक कूल 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। घटनास्थल से एक ट्रैक्टर और एक बाइक को जब्त किया गया है।