प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम ने एक बार फिर बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव हंस के ठिकानों रेड डाली है। यह रेड मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में आईएएस संजीव हंस के मुंबई और कोलकाता स्थित ठिकानों पर की गई। संजीव हंस के खिलाफ ईडी भ्रष्टाचार केस की जांच कर रही है और जुलाई में भी एजेंसी ने संजीव हंस के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करके बड़े पैमाने पर अवैध पैसा कमाया। जुलाई माह में संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के बिहार, दिल्ली और पुणे के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। तब उनके खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत कर्रवाई हुई थी। संजीव हंस 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग में प्रधान सचिव थे। लेकिन भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था।