पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। इसी को लेकर आज खगड़िया दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मीडिया के सामने लालू परिवार पर खूब निशाना साधा। साथ ही नीतीश सरकार की उपलब्धियां को भी गिनवाया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा का चुनाव का परिणाम सबने देखा उसी तरह से अब विधान सभा का भी रिजल्ट आउट होगा।
वहीँ, लालू यादव पर हमला बोलते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी को बिहार की जनता नकार दी है, अब इनके और इनके परिवार का कुछ नहीं होने वाला। साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमारजी के नेतृत्व में तीजी से काम हो रहा है। सात निश्चय पार्ट-2 चल रहा है, जो योजना यहां पूरी नहीं हो पाई हैं, उसको लेकर हमने जिला प्रशासन से कहा है कि तेजी से इसको आगे बढ़ाएं। नीतीश कुमार विहार में विकास का पर्याय बन चुके हैं।
इस दौरान सम्राट चौधरी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खगड़िया पहुंचे साथ ही कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन और तमाम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। और विकास योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि अगले 6 महीने में खगड़िया में कई बड़ी विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। उप मुख्यमंत्री के इस बैठक में स्थानीय सांसद राजेश वर्मा भी शामिल हुए।