कुर्था,अरवल। जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटना के द्वारा मंगलवार को संत कोलंबस प्रोग्रेसिव स्कूल राणानगर कुर्था में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जाँच शिविर में स्कूल के सभी शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य चेकअप किया गया। इस दौरान डॉक्टर रंजीत कुमार ने चेकअप करते हुए चिकित्सीय सलाह भी दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य निर्भिन रोज गुरुंग ने कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए, क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर गंभीर बीमारी हो जाती है। पैसे के अभाव में लोग समय पर छोटी बीमारियों का इलाज नहीं कर पाते हैं। जिसके कारण आगे चलकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए लोगों को पहले ही इलाज करा लेना चाहिए।
इस संबंध में अस्पताल के प्रोग्राम कोर्डिनेटर तुनीर कुमार ने बताया कि सुदूरवर्ती इलाके में पीड़ित लोगों के इलाज के लिए अस्पताल द्वारा मुफ्त जांच व चिकित्सीय परामर्श दिया गया। इसके तहत 70 लोगों की फ्री में हेल्थ चेकअप जांच किया गया। इसके तहत बीपी, शुगर,इसीजी आरबीएस,ऑक्सीजन सहित अन्य बीमारी से संबंधित चिकित्सीय परामर्श व जांच किया गया। इस मौके पर डॉ रंजीत कुमार के अलावे एएनएम अलिसा कुमारी व अंशु कुमारी,शिक्षक साकेत कुमार के अलावे अन्य मौजूद थे।
चांदनी कुमारी की रिपोर्ट