पटना : आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई है, इसी बीच चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के पटना स्थित आवास पर मुलाकात करने पहुंचे हैं। दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। अनंत सिंह अपने बेटे के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मुलाकात करने पहुंचे थे।
दरअसल, आर्म्स एक्ट में जेल से रिहा होने के बाद बाहुबली नेता अनंत सिंह आगामी विधान सभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए हैं। इसी को लेकर वो जदयू नेता से मुलाकात कर रहे हैं। पिछले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी। और अब अपने बेटे के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मुलाकात करने उनके पटना स्थित आवास पर पहुंचे हैं। इस दौरान दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई।
वहां से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए अनंत सिंह ने कहा कि मंत्री जी से मुलाकात करने आये थे अब मिलकर जा रहे हैं। वहीँ, मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में भी अनंत सिंह जेल से बहार आये थे तब यह बात खूब सुर्ख़ियों में थी कि ललन सिंह को भूमिहार के वोट साधने के लिए अनंत सिंह को जेल से बहार निकाला गया है। अब जब विधान सभा चुनाव है तो अनंत सिंह जेल से निकलने के बाद ललन सिंह से मिल रहे हैं।