अरवल – सदर प्रखंड क्षेत्र के बैदराबाद में दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक दुर्गा स्थान के प्रांगण में किया गया जिसकी अध्यक्षता विजय प्रसाद ने किया बैठक में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से एवं वैदिक रीति रिवाज से पूजा संपन्न करने के लिए राय मशविरा किया गया जिसमें पूजा समिति के सदस्यों ने अपनी अपनी राय व्यक्त करते हुए नए सिरे से पूजा कमेटी की गठन का प्रस्ताव रखा।
सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए सदन प्रकाश उपाध्यक्ष के लिए सुनील कुमार कोषाध्यक्ष के लिए अनिल कुमार गुप्ता उपकोष अध्यक्ष पद के लिए अखिलेश चंद्रवंशी सचिव पद के लिए दीपक कुमार सौंडिक,उपसचिव दिनेश कुमार संयोजक के लिए संतोष कुमार और व्यवस्थापक के लिए उमेश कुमार कुंदन कुमार को मनोनीत किया गया है कमेटी के गठन के बाद पूजा के दौरान उत्पन्न होने वाली तमाम संभावित कठिनाई पर चर्चा करते हुए श्रद्धालु भक्तों को वालंटियर की तैनाती जिनको कमेटी के द्वारा पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा।
दुर्गा पंडाल के आगे आने जाने वाले रास्तों को बेहतर प्रकाश की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चर्चा किया गया। महिला एवं पुरुषों को माता की प्रतिमा का दर्शन करने के लिए अलग-अलग बेरीकेटिंग करने के लिए निर्णय लिया गया ताकि किसी भी श्रद्धालु भक्त को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं पूर्व की भांति इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट