करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को जन सुराज विचार मंच के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य प्रशांत कौंडिल्य ने किया तथा संचालन प्रखंड सारथी संजय प्रवीण ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि प्रशांत किशोर के द्वारा जन सुराज के माध्यम से बिहार में परिवर्तन का शंखनाद किया जा रहा है।
जात-पात ,धर्म एवं संप्रदाय से ऊपर उठकर बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में कैसे लाया जाए। यह जनसुरज का मूल मंत्र है। राजनीति में अच्छे लोगों का प्रवेश तथा समाज सेवा के माध्यम से एक स्वच्छ समाज का निर्माण जन सुराज के द्वारा किया जा रहा है। इन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के द्वारा बिहार के कई जिलों में भ्रमण कर जन सुराज की नीतियों को लोगों के बीच रखा जा रहा है। नीतियों के प्रति लोगों में काफी विश्वास की भावना देखी जा रही है।
सोमवार को आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में युवा मतदाता शामिल हुए। सभी नौजवानों के बीच जन सुराज को लेकर काफी उत्सुकता का माहौल देखा गया। युवा मतदाताओं ने जन सुराज की नीतियों के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। इस मौके पर शिक्षक रंजीत कुमार, अरुण कुमार, पप्पू कुमार, गुड़िया कुमारी ,राजेश कुमार तथा पंकज कुमार समेत दर्जनों लोगों ने अपनी बातें रखी।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट