मुख्यमंत्री नीतीश के गृहजिले नालंदा और उनके गुह क्षेत्र हरनौत के चेरो गांव में शराब माफिया ने छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में दारू माफिया का ग्रामीणों ने भी साथ दिया और जमकर पत्थरबाजी की। इस हमले में चेरो थाने के थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। सभी जख्मी पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद कल्याण बिघा स्थित रेफरल अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चेरो गांव में अवैध दरू बनाई जा रही है। थानाध्यक्ष विकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने वहां छापा मारा और तीन लोगों को शराब पीते हुए पकड़ लिया। इसबीच वहां ग्रामीण और दारू माफिया के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पथराव में दो जवानों का सिर फट गया। थानाध्यक्ष और एक दारोगा भीम पासवान भी पत्थर लगने से जख्मी हैं।
इसके बाद एसडीपीओ संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात को काबू किया। फिलहाल पुलिस ने गांव से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। घायल थानाध्यक्ष और थाने के एक अन्य दारोगा भीम पासवान ने बताया कि चेरो गांव में शराब की चुलाई करने और बेचने की सूचना मिली थी। जहरीली शराब का कोई हादसा न हो, इसके लिए पुलिस ने वहां छापेमारी की।