नवादा : जिले के नरहट प्रखंड क्षेत्र के अकरी पाड़ेबिगहा गांव में गणेश पूजा के अवसर पर मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता परोसने का वीडियो वायरल हुआ है। आश्चर्य तो यह कि उक्त मामले में एसडीओ के आदेश तक की धज्जियां उड़ा दी गयी। वैसे इसके पूर्व ग्रामिणों ने डीएम के पास आवेदन देकर ऐसे आयोजन पर रोक लगाने की गुहार लगायी थी।
वैसे भी सर्वोच्च न्यायालय ने डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा रखा है। रजौली एसडीओ ने भी डीजे के बजाय लाउडस्पीकर बजाने का आदेश जारी किया था। इसके लिए समय सीमा भी तय कर दी थी। लेकिन रात भर डीजे बजाने का काम किया गया।
गत वर्ष हुई थी मारपीट की घटना
इसके पूर्व गत वर्ष नर्तकियों के प्रोग्राम में जमकर मारपीट की घटना घटी थी जिसमें दर्जनों लोगों को चोटें आयी थी। मामला थाना पहुंचा था जो न्यायालय में लम्बित है। इसी के मद्देनजर ग्रामिणों ने डीएम से इस प्रकार के आयोजन पर रोक लगाने की गुहार लगायी थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। फिर वह सबकुछ हुआ जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती।
भईया जी की रिपोर्ट