बाढ़ : बाढ़ विधान सभा क्षेत्र से टिकट और उम्मीदवारी को लेकर कार्यकर्ता पूरी तरह से आश्वस्त रहें तथा किसी के बहकावे में आकर भ्रम में नही पड़ें।टिकट में कहीं कोई अगर-मगर नही है और भाजपा हमारी पार्टी भी है और भाजपा में मेरी अच्छी खासी पहचान भी है।
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पुराना व्यक्तिगत तथा पारिवारिक संबधं रहा है और आज भी है, यही वजह है कि बाढ़ विधान सभा क्षेत्र के बारे में सोंचने एवं मुंह खोलने तथा खुद ही चुनावी घोषणा करने बाले की मुंह तुरन्त बंद हो गयी। उक्त बातें भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने अथमलगोला बाजार में भाजपा सदस्यता अभियान कार्यशाला को संबोंधित करते हुये कही।
विधायक श्रीज्ञानू ने कहा कि हम सभी मिलकर भाजपा की सदस्यता अभियान को सफल बनाना है और इधर-उधर की बातों में न पड़े। विधायक श्रीज्ञानू ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि एकजूट होकर पूरे जोश-खरोश के साथ वुथ स्तर तक अधिक से अधिक भाजपा का सदस्य बनाकर सभी को संगठन के प्रति जागरूक करें। हमारी जब जहां जरूरत पड़ेगी, वहां हम मौजूद रहेगें। कार्यशाला में सुनील सिंह (धरमपुर) सहित अनेकों समर्थकों एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट