अरवल -जिले के कमता में उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ भाकपा माले विधायक महानंद सिंह ने किया। इस मौके पर वहां कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। जिसमें कई राजनीतिक दल के जिला अध्यक्ष एवं वरीय कार्यकर्ता शामिल हुए। भाकपा माले विधायक महानंद सिंह ने कहा कि कमता में नवनिर्मित उपकेंद्र को सुचारू रूप से चलने में गांव वाले को यहां के कर्मियों को हर तरह से सहयोग करने, मदद करने में भरपूर सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि अरवल में दस स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए प्रक्रियाधीन है। एक साथ पांच उप स्वास्थ्य केंद्र एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण तेज गति से हो रहा है । बहुत जल्द ही उसका भी शुभारंभ किया जाएगा । हृदयचक, बेलखरा, ढोरहा में बनने वाला स्वास्थ्य केंद्र शीघ्र जनता के सेवा के लिए तैयार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अरवल में सदर स्वास्थ्य केंद्र पर ज्यादा जोर दिया गया है। अरवल सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगवाया गया है। जबकि कई अस्पताल जो बंद था उसे ठीक करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अरवल जिला के स्वास्थ्य केंद्रों को दुरुस्त करने एवं सुचारु रूप से चलने के लिए सदन में जोरदार आवाज बुलंद की थी। जिसका फलाफल आज देखने को मिल रहा है। पूरे बिहार में अरवल ही ऐसा जिला का अस्पताल था जहां ऑक्सीजन प्लांट पीएमसीएच एवं एनएमसीएच के साथ लगाया गया था। यह बहुत ही अरवल के लिए सौभाग्य की बात थी। इसके लिए काफी मशक्कत करना पड़ा था।
इतना ही नहीं सिंचाई के मामले में भी नहर जो कई जगहों पर जीर्णशीर्ण था उसे विधानसभा में सवाल उठाकर दुरुस्त करवाने का काम किया है। जिसका नतीजा है की कमता गांव में बेहतर तरीके से नहर में पानी पहुंच रहा है। मेरी प्राथमिकता के तौर पर स्वास्थ्य और सिंचाई और विद्यालय को दुरुस्त करना प्रमुख रूप से रहा है । हम लोग इसको हर हालत में आगे बढ़ाने का काम करेंगे । अभी भी उसरी, भदासी, प्रसादी इंग्लिश समेत कई गांव के स्वास्थ्य केंद्र जमीन के अभाव में बनने की प्रक्रिया से काफी दूर है । जिला प्रशासन को कई बार इसको लेकर के पत्र दिया गया है और जमीन की मुहैया कराने की मांग की गई है । लेकिन अभी तक जमीन का व्यवस्था न होने के कारण आगे काम नहीं बढ़ पाया है ।
हम अरवल के नागरिकों से विश्वास दिलाते हैं कि स्वास्थ्य, सिंचाई से संबंधित हर मुद्दों को प्राथमिकता के तौर पर सदन से सड़क तक आवाज बुलंद करेंगे। कार्यक्रम को माले जिला सचिव जितेन्द्र यादव राजद जिला अध्यक्ष जगजीवन राम, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी समेत डॉक्टर नंद बिहारी शर्मा डॉक्टर महेंद्र शर्मा डॉक्टर अरविंद बाबू ने भी अपना विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन कलेर प्रखंड के पूर्व प्रमुख संजय कुमार ने किया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट