अरवल -पेंचक सिलाट खेल में पायस मिशन स्कूल के बच्चो को राष्ट्रीय खेल सम्मान से सम्मानित किया गया जिससे बच्चो में काफी खुशी है। मालूम हो कि इस विद्यालय के द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाता है जिसके कारण इस विद्यालय के बच्चे विभिन्न प्रकार के खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने नाम के साथ-साथ विद्यालय का नाम रोशन करने का काम करते आ रहे हैं।
अरवल जिला के पायस मिशन स्कूल मे पढ़ाई के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर खेल में भी अपना पहचान बना रहे हैं इस मौके पर पायस मिशन स्कूल के निदेशक राज कुमार, प्रिंसिपल सोनम मिश्रा, समन्वयक प्रेम राजवंश, शारीरिक शिक्षिका कोमल कुमारी ने सभी को बधाई दी। हमारे स्कूल के लिए बहुत ही गर्व की बात है जो बिहार राज्य खेल सम्मान से हमारे स्कूल के चार बच्चों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि पढ़ाई जितना महत्वपूर्ण है उसके साथ खेलना भी उतना ही जरूरी है। हमारे बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट