नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में चोरी की बढ़ती वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। आये दिन चोरी की बड़ी घटनायें अकबरपुर में हो रही है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। दो दिनों पहले कनौज गांव में एक घर से चोरी की बड़ी वारदात होने के बाद अब नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पाण्डेबिगहा गांव में गुरुवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिय।
स्थानीय निवासी गृहस्वामी उपेंद्र यादव के घर से करीब 1लाख75 हजार रुपए के गहने और 25हजार रुपए नगद की चोरी कर ली गई। सभी गहने जेवर और रुपए लोहे के बक्सा में रखा था। चोरों ने बक्सा तोड़कर घटना को अंजाम दिया । इसके साथ-साथ बक्से में रखे हुए एलआईसी के कागज भी लेकर चलते बने। घर से कुछ दूरी पर दो अटैची पाए गए, जिसका पूरा सामान वहीं बिखरा पड़ा है।
पीड़ित परिवार द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि रात करीब डेढ़ बजे अपराधी मकान के पिछले हिस्से से छत पर चढ़कर घर के अंदर घुसा होगा। घर में उपेंद्र यादव व उनकी पत्नी अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। उपेंद्र यादव ने बताया कि जब हम थानाध्यक्ष को सुबह में सुचना दिया तो वे घटनास्थल पर नहीं आये। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पवन यादव के द्रारा घटना की सुचना देने के बाद नेमदारगंज पुलिस के द्रारा कोई कारवाई नही कि गई। उन्होंने बताया कि पुलिस को चोरी की सुचना देने के बाद भी पुलिस के द्वारा घटना स्थल पर नहीं पहुचने की शिकायत एसपी से करेंगे।
भईया जी की रिपोर्ट