अरवल -भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व 2024 सदस्यता अभियान का शुभारंभ अरवल जीए उच्च विद्यालय के सामने स्थित दुर्गा स्थान के प्रांगण में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी जिवेश मिश्रा के द्वारा अरवल जिला में सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ हुआ। जिसकी अध्यक्षता धर्मेंद्र तिवारी ने किया।
इस अवसर जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि पार्टी पुनः सदस्यता अभियान शुरू किया है जिसमें सभी को अपनी अपनी भूमिका अदा करनी होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी जिवेश मिश्रा ने मतस्यजीवी सहयोग समिती लिमिटेड के अध्यक्ष झपसी चौधरी एवं कोयल भूपत पंचायत के पूर्व मुखिया अजय शर्मा सहित सैकड़ो लोगों को सदस्यता दिलाई।
मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी जिबेश मिश्रा ने वहां उपस्थित कार्यकर्त्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा विश्व की इकलौती पार्टी है, जो लोकतांत्रिक तरीके से संगठन चलाती है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा विश्व में सर्वाधिक सदस्यों वाली पार्टी है। 6 साल बाद एक बार फिर भाजपा द्वारा नए सिरे से संगठन पर्व सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार प्रदेश में सवा करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा । समाज के सभी वर्गों के चिकित्सक, इंजीनियर, अधिवक्ता, महिला समाजसेवी, एवं प्रबुद्ध जनों को सदस्यता दिलाने पर विषेश जोर देने को कहा।
इस दौरान कुछ युवाओं को टोल फ्री नंबर 8800002024 पर मिस्ड कॉल देकर सदस्यता दिलाई और भाजपा का पट्टा पहना कर उनका स्वागत किया । इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने, सदस्यता अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया । बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी के संकल्प, विचारधारा, पंच निष्ठाओं और डबल इंजन की केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताया। जनहित के कार्यों की जानकारी जनता को देते हुए पार्टी की सदस्यता दिलाने के कार्य में सभी लोग जुट जाए।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर सदस्यता का पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकार्ड बनाने का आवाह्न किया। उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान के तहत चार तरीकों से नए सदस्य बनाए जाएगे। मिस्ट काल कर लोग पार्टी की सदस्यता ले सकेंगे। सदस्यता अभियान तीन चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में 1 सितंबर से 25 सितंबर तक प्राथमिक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा तथा द्वितीय चरण में 1 अक्टूबर से सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। प्राथमिक सदस्यता अभियान के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा। तृतीय चरण में संगठन की कार्यकारिणी और पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा पार्टी हर छह वर्ष में पुनः सभी को सदस्यता का नवीनीकरण करतीं है, साथ ही नये सदस्यों को भी जोड़ती है। हम सभी कार्यकर्ताओं को मनोयोग से लगकर जिले में नये सदस्यों को बनाने का लक्ष्य पुरा करना है। इसके लिए हम सभी को शहर से लेकर गांव गांव में प्रवास करना होगा। डिजिटल युग में हम सभी को मोबाइल से सदस्यता करना है और जिनके पास मोबाइल नहीं है, उन सभी समर्थकों को रसीद काटकर सदस्य बनाना है।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सचिदानंद पियूष, पूर्व जिला अध्यक्ष राम विनय शर्मा, अजय पासवान, पूर्व प्रमुख ई.संजय कुमार, जिला महामंत्री कुशवाहा चन्दन, जिला सह सदस्यता प्रभारी गिरेन्द्र शर्मा व गुलशन कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार व अलकनंदा, जिला प्रवक्ता वार्ड पार्षद नितिश पासवान, नगर अध्यक्ष चंदन खत्री सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट