नवादा : राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सह जद यू नेत्री अफरोजा खातुन ने नगर के उसरा काम्प्लेक्स में हाय डिजाइन शाप का उद्घाटन फीता काटकर किया। इसके पूर्व धर्म गुरुओं ने विधिवत कुरान शरीफ का तिलावत किया। पूर्व विधान परिषद सदस्य सलमान रागिव मुन्ना द्वारा निर्मित उसरा काम्प्लेक्स में दुकान का उद्घाटन करने वाली अफरोजा पहली महिला हैं।
संचालक मो० अमीर गाजी ने बताया कि प्रतिष्ठान में हर वर्ग के लोगों के लिए अन्य दुकानों की अपेक्षा उच्च क्वालिटी के कपड़े सस्ते व सुलभ मूल्य में उपलब्ध कराने की योजना है। बाजार से कम मूल्य व उच्च क्वालिटी के कपड़े लोगों को दुकान आने पर मजबूर कर देगी। इसके साथ ही ग्राहकों के साथ व्यवहार के मामले में लोगों का दिल जीतने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा। मौके पर भारी संख्या में गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
भईया जी की रिपोर्ट