अरवल- शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पायस मिशन स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर बच्चों ने नाटय का मंचन किया और नाट्य की प्रस्तुति के माध्यम से शिक्षक की महत्ता को दर्शाया गया यही नहीं शिक्षक के सम्मान में छात्रों के द्वारा एक नृत्य प्रस्तुत किया गया विद्यालय की प्राचार्य सोनम मिश्रा ने अपने संबोधन में कहीं की शिक्षक का देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होता है।
इसका इतिहास गवाह है की कैसे गुरु चाणक्य ने चंद्रगुप्त मौर्य को एक महान शासक बनाया इसलिए आज के बच्चों को भी अपने गुरु को सम्मान देना चाहिए गुरु के बताए हुए रास्ते पर चलने से जहां उज्जवल भविष्य होता है वही संस्कृति और सभ्यता भी स्थापित होता है इन्होंने कहीं की शिक्षक दिवस वह अवसर है, जब हम लोग महान व्यक्तियों को सम्मानित करते हैं। जिन्होंने हमारे जीवन को दिशा दी है।
शिक्षक न केवल हमें शिक्षा देते हैं बल्कि हमें जीवन के हर पहलू मैं सही मार्ग दिखाते हैं वह हमें अनुशासन मेहनत और ईमानदारी का पाठ पढ़ाते हैं जो हमें एक सफल व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर प्रेम राजवंश आर्ट टीचर कविता शर्मा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट