पटना : बिहार की राजधानी पटना के बेउर जेल का कैदी देर रात पीएमसीएच से फरार हो गया। मामले को लेकर दो पुलिसकर्मी को गिरफ्तार करते हुए कूल आठ को पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया गया है। घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। कैदी की तलाश के लिए अस्पताल से लेकर शहर भर में देर रात से ही छापेमारी की जा रही है लेकिन, अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोना लूटकांड समेत लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कई मामलों का आरोपित प्रिंस कुमार उर्फ अभिजीत कुमार पटना के बेउर जेल में बंद था, जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था लेकिन देर रात वहां से फरार हो गया। पीएमसीएच में कैदी प्रिंस कुमार के साथ पुलिसकर्मी मौजूद थे बाबजूद फरार होने में कामियाव रहा उसके बाद सिपाही रंजन कुमार पासवान और हवलदार सुबोध पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। और साथ ही कूल मिलकर आठ पुलिसकर्मी को निलंवित कर दिया गया है।
घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। अस्पताल से लेकर शहर भर में देर रात छापेमारी चलती रही लेकिन कैदी का कोई सुराग नहीं मिला। प्रिंस को भगाने की सूचना के बाद आदर्श केंद्रीय कारा, बेउर के अधीक्षक विधुर कुमार ने वार्ड संख्या तीन के सेक्टर 21/22/23 में छापेमारी की। सभी कैदियों की बारीकी से जांच की। मामले को लेकर एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि विधि-व्यवस्था के साथ पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। बहुत जल्दी कैदी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।