पटना: पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के अंतर्गत संचालित स्नातकोत्तर पत्रकारिता और जनसंचार (एमजेएमसी) पाठ्यक्रम के नए सत्र (2024-26) के छात्रों के लिए सोमवार को विभाग में इंडक्शन मीट आयोजित किया गया। इस अवसर पर एमजेएमसी के समन्वयक प्रो. विजय कुमार ने छात्र-छात्राओं का स्वागत किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके करियर के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को पत्रकारिता के मूल्यों और जिम्मेदारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है, लेकिन यह समाज को सूचित और शिक्षित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम भी है। पाठ्यक्रम के सैद्धांतिक व्याख्यान के अतिरिक्त मीडिया से जुड़ी गतिविधियों में विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने आग्रह किया। साथ ही उन्होंने सही आचरण और व्यवहार बनाए रखने पर बल दिया।
इसके अलावा, विभाग के अन्य प्राध्यापकों ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। मीडिया शिक्षक डॉ. गौतम कुमार ने दो वर्षीय पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और वर्ग संचालन तथा सतत आंतरिक मूल्यांकन की महत्ता बताई। मीडिया शिक्षक मुदस्सिर सिद्दीकी और प्रशांत रंजन ने भी दीक्षारंभ कार्यक्रम को संबोधित किया। छात्रों ने भी अपने विचार और प्रश्न व्यक्त किए। कार्यक्रम का समापन फैकल्टी रचना सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।