नवादा : जिले के नक्सल थाना थाली के खखन्दुआ पहाड़ के पास चल रहे बाउंड्री बाल निर्माण में लगे कर्मियों पर अपराधियों ने हमला कर दिया। लूटपाट में विफल रहने पर लाठी- डंडे व तेज धारदार हथियार से जमकर प्रहार किया। घटना में विनोद सिंह गंभीर रूप से जख्मी हुए जिन्हें सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना स्थानांतरित कर दिया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी। 30 अगस्त की देर रात घटित घटना के मृतक अकबरपुर थाना क्षेत्र के नाद गांव के रहने वाले थे।
इस बावत मृतक के पुत्र विकास कुमार के आवेदन के आधार पर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। हमलावरों की संख्या पन्द्रह बतायी गयी है। आरोप है कि मृतक खदान पर चल रहे बाउंड्री बाल निर्माण की देखरेख किया करते थे। अचानक पन्द्रह की संख्या में रहे हमलावर देर रात आये तथा कमरे से जबरन बाहर निकाल मारपीट आरंभ कर दिया।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे तथा इलाज के लिए नवादा व पटना चले गए। मृतक ने बताया कि मारपीट करने वाले खखन्दुआ गांव के कपिल यादव, महेश यादव, सुधिर यादव व कारु यादव समेत अन्य ग्यारह लोग शामिल थे। इस बावत प्रभारी थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है। घटना के बाद दोनों गांवों के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट