मशहूर वेब सीरिज ‘खाकी’ के दबंग आईपीएस और बिहार के तेजतर्रार पुलिस ऑफिसर अमित लोढ़ा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ED ने भ्रष्टाचार मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। आईपीएस अमित लोढ़ा के खिलाफ पहले से आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई चल रही है। अब ईडी ने अमित लोढ़ा और उनकी पत्नी कुमुद लोढ़ा के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है। ईडी अब अमित लोढ़ा और उनकी पत्नी से पूछताछ करेगी।
1998 बैच के आईपीएस अमित लोढ़ा इस समय राज्य अभिलेख ब्यूरो में आईजी के पद पर तैनात हैं। उनके खिलाफ 2022 में आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में मुकदमा हुआ था। यह मुकदमा भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम 1998 की धारा 13 (1) भी 13(2) के तहत दर्ज किया गया था। इसी के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने भी अब भ्रष्टाचार की जांच शुरू की है और मुकदमा दर्ज किया है।
मालूम हो कि बिहार विशेष निगरानी इकाई की जांच में अमित लोढ़ा द्वारा ढाई करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति रखने की बात सामने आई थी। विशेष निगरानी इकाई ने माह पहले राज्य सरकार से लोढ़ा के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी लेकिन उसे अब तक स्वीकृत नहीं दी गई है। अमित लोढ़ा ने बतौर आईपीएस नालंदा, बेगूसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर और गया में अपनी सेवाएं दी है। वर्ष 2006 में शेखपुरा में उन्होंने कुख्यात अशोक महतो को गिरफ्तार किया था। इसी पर वेब सीरिज ‘खाकी’ का निर्माण किया गया है।