बाढ़ : बिहार राज्य ग्रैपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन बाढ़ के गुलाबबाग स्थित राधा – कृष्ण मंदिर परिसर में किया गया,जिसका दूसरे दिन रविबार को लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव ने बिगुल बजा कर प्रातः 9 बजे से शुभारंभ किया।
इसमें बिहार राज्य के अलग – अलग जिलों से आये हुए लगभग 150 पहलवानो हिस्सा लेकर अपने – अपने कुशल कौशल का प्रदर्शन किया और इस मौक़े पर भारी संख्या मे क्षेत्रीय पुरुष-महिलायें और युवाओं ने कुश्ती प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया, इसके समापन के मौक़े पर लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीयादव ने लोगों को संबोंधित करते हुए कहा की डॉ०राममंनोहर लोहिया हमेशा क्षेत्रीय खेलों को बढ़ावा देने की बात कहते थे,जैसे कुश्ती और कबड्डी खेलों के वे पक्षधर रहे है,उनके विचारों पर चलते हुए यह ग्रैपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीयादव ने कहा कि डॉ०लोहिया के विचार धारा को जीवंत करने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय कुश्तीप्रतियोगिता का आयोजन किया गया और भविष्य में इसी तरह से डॉ०लोहिया के विचार धाराओं को आम लोगों के बींच पहुंचायेगें।लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीयादव एवं अन्य अतिथियों द्वारा इस प्रतियोगिता में शामिल हुए पहलवानों को मेडल तथा अंगबस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस कुश्ती प्रतियोगिता का संयोजन राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रणवीर कुमार यादव एवं संचालन दल के राष्ट्रीय महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने किया।
मौक़े पर दशरथ पहलवान, विजय पहलवान, रामअनुज पहलवान, जयराम पहलवान, दुलारचंद यादव सहित कई पुराने दिग्गज पहलवान मौजूद रहे। वहीं, बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के अध्यक्ष किसलय किशोर,वैशाली जिला एथलेटिक्स संघ के पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह यादव, बिहार बाल वैडमिंटन संघ सचिव गौरीशंकर, रविरंजन कुमार, दीपक कश्यप, विनोद कुमार जायसवाल, पैक्स अध्यक्ष सतेंद्र यादव के देखरेख में पुरुष वर्ग 57 कि०ग्रा० भार में पटना के जुलेश्वर कुमार ने दरभंगा के अजित को 06-04 से पराजित किया।
वजन वर्ग 58 कि०ग्रा० में पूर्वी चंपारण के आयांश कुमार ने वैशाली के आलोक राज को 10-04 से पराजित किया।महिला वर्ग 58 कि०ग्रा० में पटना की प्रियंका कुमारी ने वैशाली की अंशिका सिंह को 08 – 06 से पराजित किया,बहीं वजन वर्ग 48 कि०ग्रा० में पूर्वी चंपारण की राजनन्दनी ने वैशाली की सुप्रिया कुमारी को 06 – 03 से पराजित किया।इसमें शामिल सभी प्रतिभागियों को भी मेडल एवं अंगबस्त्र देकर सम्मानित किया गया।राज्य स्तरीय आयोजित ग्रैपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता की सराहना सर्वत्र की जा रही है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट