करपी,अरवल : थाना क्षेत्र के रोहाई गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है। अनवरी खातून द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि रोहाई भादसी पथ पर मेरी जमीन है। उस जमीन पर मुन्ना मिया, मुस्तफा आलम, अहमद मिया एवं मो 0 दानिश के द्वारा जबरदस्ती पायलिंग का कार्य करवाया जा रहा था। माना करने पर उनलोगो के द्वारा गाली गलौज करते हुए मुझे एवम मेरे परिवार वालो को हथौड़ी एवम खंती से प्रहार किया गया।साथ ही मेरे सोने की चैन भी उन लोगो के द्वारा छीन लिया गया। इस घटना में हम सभी जख्मी हो गए।
दूसरी ओर मुन्ना शेख के द्वारा थाने में दी गई आवेदन में कहा गया है कि मैं अपने जमीन पर पायलिंग करवा था। तभी सरफराज आलम, अकबर अली, दानिश आलम, आश मोहमद, साकिर हुसैन, आमिर हुसैन,आरिफ हुसैन एवम आबिद हुसैन आए और गाली गलौज करते हुए किए गए पायलिंग उखाड़ दिया। माना करने पर मुझे ,मेरे पिता एवं भाई को खंती से प्रहार कर जख्मी कर दिया गया। पुलिस ने दोनो पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की करवाई शुरू कर दी गई है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट