नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखण्ड के संदोहरा गाँव में तेजी से फ़ैल रहे डायरिया बीमारी को लेकर नवादा विधायक ने सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से चिंता व्यक्त करते हुए वहां स्वास्थ्य कैंप लगाकर इलाज की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। विधायक के निर्देश पर प्रतिनिधि अमित सरकार ने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारीयों से भेंट कर जल्द से जल्द स्वास्थ्य कैंप लगवाने की मांग की थी। दो दिन से वहां लगाये जा रहे कैंप से आम लोगों को न केवल राहत मिली है बल्कि डायरिया के फैलाव पर रोक भी लगा है।
हालांकि विधायक विभा देवी स्वंय घटना पर नजर बनाये हुए हैं और अपने कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश देकर सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा है। विदित हो कि पिछले दो तीन दिनों में लगातार डायरिया पीड़ितों की संख्या बढ़ रही थी किन्तु खबर है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार स्वास्थ्य सेवा दिए जाने से बीमारी पर काबू पा लिया गया है।
भईया जी की रिपोर्ट