रोहतास : जिले के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के खेल मैदान में हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 119वी जयंती के अवसर पर नेशनल स्पोर्ट्स डे सेलिब्रेट वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया इस दौरान विभिन्न संकाय के छात्रों ने हिस्सा लिया। कल शाम आयोजित वॉलीबॉल मैच फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के विद्यार्थी और नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के विद्यार्थी के बीच हुआ जिसमें विजेता फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के छात्र रहे जबकि प्लेयर ऑफ़ मैच अभिनव नारायण सिंह को चुना गया।
इसी तरह एक दूसरा मैच जो नारायण इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी और नारायण नर्सिंग कॉलेज के बीच खेला गया जिसमे नारायण इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी की टीम विजयी रही। इस खेल में प्लेयर ऑफ़ मैच अक्षय कुमार रहेI आयोजन का कोर्डिनेशन यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर स्पोर्ट्स एंड कल्चर राजीव रंजन एवं यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन से डॉ रजनीश कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में देव मंगल मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव गोविन्द नारायण सिंह, यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो. डॉ. महेंद्र कुमार सिंह और यूनिवर्सिटी के पी आर ओ भूपेंद्र नारायण सिंह उपस्थित रहे और सभी ने मैच में भाग ले रहे खिलाडियों को प्रोत्साहित किया। टूर्नामेंट में टीम के हौसला अफजाई करने के लिए स्पोर्ट्स कॉर्डिनटर्स डॉ अमित रंजन, ओम सत्यम, रुपेश कुमार, योगेश उपाध्याय तथा अन्य फैकल्टीज और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्तिस्थ थे।