पटना : कुशल राजनीतिकार और जनसुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए उन्होंने जनता को प्रलोभन देना शुरू कर दिया है। पिके ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी सरकार 15 साल से कम उम्र के बच्चों की पूरी पढ़ाई का खर्च उठाएगी, मतलब हुआ कि किताबों से लेकर विद्यालय के कपड़े, भोजन सब। यह व्यवस्था सरकारी स्कूलों और प्राइवेट दोनों तरह की स्कूलों में भी लागू होगी।
प्रशांत किशोर ने बताया कि नीतीश सरकार पढ़ाई के नाम पर करोड़ो खर्च कर रही है, लेकिन कोई फायदा नहीं मिल रहा। उन्होंने बताया कि नीतीश सरकार शिक्षा के नाम पर 50 हजार करोड़ खर्च कर रही है, लेकिन 50 बच्चों को भी अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा पिके ने 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए भी बड़ा ऐलान किया है।
गांवो में अकेले जीवन-यापन कर रहे बुजुर्गो के लिए चाहे वो महिला हो या पुरुष, जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है, उन्हें कम से कम हर महिने 2000 रुपये की पेंशन राशि दी जायेगी। वहीँ, प्रंशं योजना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इस महंगाई के दौर में मात्र 400 रुपये देकर एहसान कर रहे है? इतने में जीवन-यापन नामुमकिन है।