नवादा : नवादा विधायक विभा देवी के “आपके विधायक आपके द्वार” कार्यक्रम में विभिन्न गावों से आने वाली जनशिकायतों को दूर करने हेतु आवश्यक पहल की गई। जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में विधायक प्रतिनिधि अमित सरकार ने अनुमंडलाधिकारी के समक्ष नारदीगंज प्रखण्ड के कई पंचायतों में राशनकार्ड संबंधी त्रुटियों को दूर करने का प्रस्ताव रखा। इस संबंध में मांग की गई कि दलित महादलित गाँवों में कैम्प लगाकर लाभुकों का नया राशनकार्ड निर्गत किया जाय और छटनीग्रस्त नामों को फिर से जोड़ा जाय।
इन मांगों पर विचार करते हुए अनुमंडलाधिकारी ने नारदीगंज प्रखण्ड के कोशला, पेश, हड़िया, डोहड़ा और ओडो पंचायत के विभिन्न गाँवों में कैंप लगाने का आदेश निर्गत कर दिया। 2 से 6 सितंबर तक चलने वाले कैंप में सभी लाभार्थी राशनकार्ड से संबंधित त्रुटियाँ दूर करवा सकते हैं। बता दें विधायक विभा देवी से ग्रामीणों ने राशनकार्ड समेत विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ दिलवाने हेतु मांग की गई थी जिसपर त्वरित संज्ञान लिया गया है।
भईया जी की रिपोर्ट