पटना : बिहार में जातीय गणना के बाद बढ़े आरक्षण कोटा को फिर से लागू करने और इसे नौवीं अनुसूची में डालने की मांग को लेकर राजद रविवार को पूरे प्रदेश में धरना का आयोजन कर रही है। इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के पुत्र और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला करते हुए गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही प्रधनमंत्री मोदी के कार्यों को भी खूब सराहा है।
तेजस्वी यादव सिर्फ नौटंकी करते हैं
संतोष सुमन ने कहा कि यह धरना नौटंकी के सिवा कुछ नहीं है। तेजस्वी यादव सिर्फ नौटंकी करते हैं, वो सत्ता के लिए दलित प्रेम का ढोंग रच रहे हैं। उनका यह छलावा बिहार के दलित समुदाय के लोग भी जानते हैं। उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी ने नौटंकी के सिवा कुछ भी करने नहीं आता। इन्होंने कभी भी समाज के पिछड़े अति पिछड़े और दलितों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया है और ना ही आगे कुछ करने का इरादा है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश के पिछड़े अति पिछड़े और दलितों के लिए अगर कोई कुछ किया और कर रहा है तो वो पीएम मोदी है।
दलित चेहरे को बनायें सीएम फेस
वहीँ, मीडिया ने चिराग पासवान की पार्टी में बड़ी टूट को लेकर सवाल किया तो सुमन ने कहा कि राजद के लोग इस तरह के बातों को फैला रहे हैं, ऐसा कुछ नहीं है। एनडीए गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है। भाजपा चिराग की पार्टी को तोड़ रही है तो क्या पहले अपडेट राजद के ही लोगों को मिलता है। राजद के लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है तो मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह के भ्रम फैलाते रहते हैं। आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी के छलावा को सब जानते हैं, ये अपनी सियासी जमीन पाने के लिए दलित प्रेम दिखाकर नौटंकी कर रहे हैं। अगर सच में दलित प्रेम है उनके दिल में तो किसी दलित चेहरे को सीएम फेस बनायें।