अरवल – जिला जदयू की प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ने किया बैठक में दर्जनों नेताओं ने उनके समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर जिला जदयू के तमाम वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे, जिनमें प्रमंडलीय प्रभारी विध्यानंद विकल, प्रदेश सचिव सह पटना प्रमंडलीय प्रभारी जितेंद्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष टूटू शर्मा, वृजभुषण कुशवाहा, लालबाबु यादव, जिला प्रवक्ता गुड्डू पटेल, सहजानंद पासवान , सुजीत रंजन, मौर्य कुमार सतीश, दिलिप गुप्ता,महेंद्र यादव, रामरतन कुशवाहा, मिथलेश कुशवाहा, साहबुदीन अंसारी,साधू जी, कमलेश चंद्रवंशी, मदन कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा, मुकेश कुमार, मोहम्मद नौशाद आदि शामिल हैं।
वहीं, इस दौरान जदयू की सदस्यता लेने वालों में ज्ञानी यादव के साथ में दर्जनों लोग जदयू का सदस्यता ली। बैठक को संबोधित करते हुए मगध प्रमंडलीय प्रभारी विधानंद विकल, प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल के अलावे जिला के कई वरिष्ठ नेताओ ने संबोधित किए। जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कारवां न्याय के साथ विकास के पथ पर बढ़ता रहेगा। उनकी नीतियों और विचारों पर चलकर ही बिहार अपने अंधेरे अतीत से निकलकर आज विकसित राज्यों के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहा है।
बिहार की बागडोर संभालने के बाद जब उन्होंने बिहार का नवनिर्माण शुरू किया तब उन तमाम जातियों, वर्गों और क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा में आने का अवसर मिला जिन्हें अब तक उनका वाजिब हक नहीं मिला था। आने वाले दिनों में अरवल जिला जदयू सांगठनिक मजबूती की मिसाल कायम करेगा। पार्टी के हर साथी को उचित सम्मान और स्थान दिया जाएगा। कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अभी से 25 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाना है और एक बार फिर जदयू को बिहार की नंबर एक पार्टी बनाना है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपार बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट