मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के यौन उत्पीड़न की हालिया खुलासों से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। कई युवा अभिनेत्रियां अब सामने आ रही हैं और रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशकों, निर्माताओं और अभिनेताओं की करतूतों का नया खुलासा एक युवा अभिनेत्री ने किया। उसने दिग्गज फिल्म निर्देशक रंजीत पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। रंजीत पर यौन उत्पीड़न के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
युवा अभिनेत्री का फिल्म निर्देशक पर आरोप
इस युवा अभिनेत्री ने कोच्चि पुलिस में जो रिपोर्ट दर्ज करवाई है उसमें आरोप लगाया है कि निर्देशक रंजीत ने 2012 में उसका यौन शोषण किया था। उसने बताया है कि रंजित ने ऑडिशन के बहाने उसे बेंगलुरु के एक होटल में बुलाया। जब वह वहां पहुंची तो उसने उसे कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया और मारपीट भी की। रंजीत ने इसके बदले में फिल्म में लीड रोल देने का वादा किया था. पीड़ित ने दावा किया कि उसे विश्वास था कि यह ऑडिशन प्रक्रिया का हिस्सा था और अगली सुबह उसे पैसे की पेशकश भी की गई थी।
दूसरी अभिनेत्री ने कराई रेप की प्राथमिकी
इससे पहले भी रंजीत के खिलाफ यौन उत्पीड़न का एक माला बंगाली हिरोइन श्रीलेखा मित्रा ने दर्ज करा रखा है। श्रीलेखा ने तो निर्देशक रंजीत के खिलाफ रेप की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। कोच्चि पुलिस ने ही यह मामला भी दर्ज किया है। अभिनेत्री श्रीलेखा ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि कोच्चि के एक होटल में उसके साथ रंजीत ने बलात्कार किया था। इधर मलयालम फिल्म उद्योग में सेक्सुअल ह्रासमेंट के आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री ने एक सात सदस्यीय विशेष जांच टीम गठित की है जो सारे मामलों की जांच कर रही है।