1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आलोक राज को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है। वह 31 दिसंबर 2025, यानी बिहार विधानसभा चुनाव कराने के बाद तक डीजीपी बने रहेंगे। पिछली बार वरिष्ठता के बावजूद उन्हें डीजीपी नहीं बनाया गया था। लेकिन इसबार सरकार ने उनके नाम को फाइनल कर दिया है। बस आधिकारिक घोषणा बाकी है।
2022 में भी आलोक राज का नाम डीजीपी के लिए सामने आया था। लेकिन तब सहयोगी राजद के सुप्रीमो लालू यादव ने उनके नाम पर असहमति जताई थी। इसके बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बुलाकर आरएस भट्टी को बिहार का पुलिस महानिदेशक बना दिया गया था। इधर निवर्तमान डीजीपी आरएस भट्टी को केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ का महानिदेशक बना दिया है।