बेगुसराय : पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन सह सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार दिनकर की धरती बेगुसराय के जीडी कॉलेज के प्रांगण में लोगों से अपील करते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर उन्होंने महाविद्यालय के विज्ञान भवन के पास पौधारोपण करते हुए कहा कि वृक्ष ही जीवन है। इसके बगैर मानव जीवन की कल्पना अधूरी है, इसलिए हम सबको इसके महत्व पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि बेगुसराय में प्रदूषण का स्तर पिछले दिनों से काफी ऊंचा रहा है, ऐसी स्थिति में यहां प्रत्येक लोगों को वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने की जरूरत है। इसके पूर्व दिनकर सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राम अवधेश कुमार के द्वारा आगत अतिथियों का सम्मान अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह और पौधा भेंट कर किया गया।
मौके पर जिला परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, वन विभाग के क्षेत्रीय मुख्य वन्य संरक्षक अभय कुमार द्विवेदी, दी बेगूसराय सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष कमल किशोर सिंह, जिला वन पदाधिकारी बेगूसराय अभिषेक कुमार सिंह की मैजूदगी में भव्य कार्यक्रम सफल रहा। मौके पर स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्रो कमलेश कुमार और संचालन डॉ कुंदन कुमार ने किया। इस अवसर पर मृणाल भारद्वाज, बेगूसराय रेंजर संजीव कुमार, अधिवक्ता गुलशन कुमार और अधिवक्ता दीपक कुमार उपस्थित रहे।