– बाबा रखते सबका ध्यान, कोई तो रखो बाबा का ख्याल
कलेर,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक मधुश्रवा स्थित बाबा मधेश्वर नाथ मंदिर की दीवार गिर गई। बीते एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के बाद दीवार के नीचे का कुछ हिस्सा ढह गया है हालांकि इस घटना से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। फिर भी मंदिर में दर्शन पूजन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के बीच दहशत कायम हो गया है।
मंदिर का इतिहास सैकड़ो वर्ष पुराना
इस संबंध में मंदिर के महंत अखिलेशानंद भारती ने बताया कि सैकड़ो वर्ष पहले मंदिर का निर्माण कराया गया है मंदिर कब और किसने बनवाया है किसी को मालूम नहीं है। वैसे बुजुर्गों का कहना है कि रातों-रात विश्वकर्मा भगवान द्वारा मंदिर का निर्माण किया गया है। काफी पुराना मंदिर होने के कारण अब इसकी मरम्मत करना जरूरी हो गया है। यह मंदिर ट्रस्ट से जुड़ा हुआ है मरम्मति को लेकर ट्रस्ट के पास आवेदन दिया जा रहा है। फिलहाल टूटे भाग की मरम्मति भक्तों के सहयोग से कर लिया जाएगा।
मलमास में उमड़ती है भक्तों की भीड़
ज्ञात हो कि प्रत्येक 3 वर्ष पर यहां मलमास मेला लगता है जिसमें दर्शन पूजन के लिए भक्तों की अपार भीड़ जुटती है। पवित्र सावन माह में जलाभिषेक हेतु मंदिर में जन सैलाब उमड़ पड़ता है। ऐसे में मंदिर की मरम्मति ना होने पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों का कहना है कि काफी पुराना मंदिर हो जाने के कारण जगह-जगह दीवार में दरार है आ गई है ऐसे में भीड़भाड़ बढ़ने पर हादसा की आशंका बनी रहती है। लोगों ने मंदिर ट्रस्ट एवं महंत से यथाशीघ्र पूरे मंदिर की मरम्मति कराने की मांग की है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट